राधा कृष्णा और मुरली की तान



 मैं राधा तेरी दीवानी हूं श्याम,

सुना दे तू मुरली की तान ।

श्याम वर्ण,और बाहु विशाला,

उस पर सुशोभित मुकुट निराला।

हे राधा कृष्ण तेरा दीवाना,

मन में तेरा तना वाना ।

दिन रात भले ही तुझे रिझाऊं,

आ तुझे मुरली की तान सुनाऊं।



राजीव गिरि 

निवासी बरेली उत्तर प्रदेश 

Comments

Popular posts from this blog