तेरी मेरी कहानी


तेरी मेरी कहानी, अलग तो नही ।

जुदाई का गम है, मरहम भी नही।

न पाया तुझे ये अफसोस है,,

दिल तुझी से लगाया ये कम तो नहीं।

दिल में ख्वाहिश उमड़ती है, क्यों बार बार,

दिल की धड़कन तेरा नाम लेकर कहे।

तेरा अहसास होता है हर पल सनम,

तुम दिल में ही हो, मुझसे दूर तो नहीं।

मुझको दूर करके ,तू भी खुश नहीं ।

छिपाना भी है, और जताना भी नहीं ।

नजरे इनायत से रुखसत न करना हमे,

नजरे चुराना सितम है मोहब्बत नही।

तेरी मेरी कहानी अलग तो नही l



राजीव गिरि

निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog