Posts

Showing posts from December, 2024
Image
  *सौभाग्य सिंदूर* प्रियवर मांग सजा,तुमने प्यार जो लुटाया है। कनक मुदरी से मानो,पिया दिल में समाया है। सखी सहेलियां पुलकित, मैने प्रेम रतन धन पाया है। मांग में सिंदूर पिया ने, जब प्रेम से लगाया है। झुकी हुई पलके ये बयान कर रही है। सिंदूर मिलन है या, दिल - दिल से मिलाया है। होठों की लालिमा बार बार कह रही है। मस्तक पर तेरे हाथ से, सौभाग्य मैने पाया है। लाल सिंदूर संग लाल चुनरिया, पीत वस्त्रों ने आज सबको लुभाया है। सिंदूर की रस्म पूरी हो गई पिया, ये मेरा सौभाग्य,तुमने संगिनी बनाया है।  राजीव गिरि  निवासी बरेली उत्तर प्रदेश
Image
  राधा कृष्णा और मुरली की तान  मैं राधा तेरी दीवानी हूं श्याम, सुना दे तू मुरली की तान । श्याम वर्ण,और बाहु विशाला, उस पर सुशोभित मुकुट निराला। हे राधा कृष्ण तेरा दीवाना, मन में तेरा तना वाना । दिन रात भले ही तुझे रिझाऊं, आ तुझे मुरली की तान सुनाऊं। राजीव गिरि  निवासी बरेली उत्तर प्रदेश 
  तेरी मेरी कहानी तेरी मेरी कहानी, अलग तो नही । जुदाई का गम है, मरहम भी नही। न पाया तुझे ये अफसोस है,, दिल तुझी से लगाया ये कम तो नहीं। दिल में ख्वाहिश उमड़ती है, क्यों बार बार, दिल की धड़कन तेरा नाम लेकर कहे। तेरा अहसास होता है हर पल सनम, तुम दिल में ही हो, मुझसे दूर तो नहीं। मुझको दूर करके ,तू भी खुश नहीं । छिपाना भी है, और जताना भी नहीं । नजरे इनायत से रुखसत न करना हमे, नजरे चुराना सितम है मोहब्बत नही। तेरी मेरी कहानी अलग तो नही l राजीव गिरि निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश