माँ सरस्वती को समर्पित

तेरे बिना ,न रूप है, न ज्ञान है ।
शिक्षा के क्षेत्र में , तू करती कल्याण है ।
सरस्वती माँ विद्यादायिनी है तू,
शिक्षा जगत में, तेरा सम्मान है ।
तेरे बिना शिक्षा अधूरी,
तेरे बिना संगीत अधूरा ।
विद्यार्थी और शिक्षक दोनो के लिए
तू ही वरदान है माँ तू ही वरदान है

                         राजीव गिरि

Comments

Popular posts from this blog